
नई दिल्ली | फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय कामराज और ग्राहक हितेशा चंद्रानी के बीच हुई हाथापाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कामराज के पक्ष के बाद हितेशा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग हितेशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी ट्रोलिंग के चलते हितेशा पर अब तक ढेरों मीम्स बन चुके हैं और वो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रही हैं। हितेशा को उनके वायरल वीडियो के बाद जितनी तेजी से लोगों की सहानूभुति मिली थी उतनी ही जल्दी वो गायब भी नजर आ रही हैं। ट्विटर यूजर्स हितेशा के वीडियो को ही झूठा नहीं बल्कि उनकी ग्लैमरस तस्वीरों और रियल फेस को कंपेयर कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
Source Zomato डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली हितेशा चंद्रानी ट्विटर पर हुई ट्रेंड
https://ift.tt/3cCl8HV
0 Comments